मुख्यपृष्ठनए समाचार‘ईडी’ सरकार का खजाना खाली ... पुलिस का ‘अंगरखा’ भी रद्द!

‘ईडी’ सरकार का खजाना खाली … पुलिस का ‘अंगरखा’ भी रद्द!

विशेष आयोजनों पर पहनते आए हैं आला अधिकारी
सुनील ओसवाल / मुंबई
राज्य की ‘ईडी’ सरकार का खजाना खाली हो गया है। इस कारण पुलिस बल की शान का प्रतीक ‘अंगरखा’ को रद्द कर दिया गया है। ‘अंगरखा’ एक कोट जैसा वस्त्र होता है जिसे विशेष आयोजनों पर पुलिस अधिकारी वर्दी के ऊपर पहनते हैं।
बता दें कि पुलिस बल के समारोहों, परेडों और ध्वजारोहण कार्यक्रमों में पुलिस अधिकारी इस ‘अंगरखा’ (ट्यूनिक वर्दी) पहनकर भाग लेते हैं। इस संबंध में गत २ जुलाई को आदेश जारी कर दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि ऐसे एक ‘अंगरखा’ वर्दी की कीमत ५ हजार रुपए है। सरकार ५ हजार की कीमत वाली इस वर्दी का खर्च वहन करने में खुद को असमर्थ पा रही है। इसलिए सरकार ने इसे रद्द करने का पैâसला किया है। उपाधीक्षकों, पुलिस निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों के लिए वर्दी का प्रावधान है। वर्तमान में कुछ स्थानों पर महाराष्ट्र राज्य पुलिस बल के पुलिस अधिकारी समारोहों, परेडों, ध्वज अभिवादन के दौरान ड्यूटी वर्दी के ऊपर अंगरखा और फिर क्रॉस बेल्ट पहन रहे थे।

अन्य समाचार