सामना संवाददाता / नई दिल्ली
इनेलो के नेता अभय चौटाला ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) वाले जल्द ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ले जाएंगे, फिर मुझे उनसे मिलने के लिए तिहाड़ जेल जाना पड़ेगा। चौटाला ने आगे कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ७२ हजार एकड़ किसानों की जमीन कौड़ियों में खरीदकर उन्हें बिल्डरों को दे दिया गया था।
अभय सिंह ने कांग्रेस के हिसाब रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि हम दोनों पार्टियों से हिसाब मांगेंगे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के १० साल राज में हमने चार्जशीट तैयार कीr थी और मैंने वह चार्जशीट भारतीय जनता पार्टी को दी थी कि आप उस पर कार्रवाई करें। उन्होंने कार्रवाई करने की जगह उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ हाथ मिला लिया। अभी भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा के साथ हाथ मिला रखा है। हम जननायक जनता पार्टी का हिसाब करेंगे। भाजपा ने मिलकर ५ साल जिस प्रकार प्रदेश को लूटा है उसका भी हिसाब मांगेंगे।
अभय ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान आया था की दुष्यंत चौटाला अन्य पार्टी के सदस्य खिलाफ कोई अगर शिकायत आती तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे। ओल्ड पेंशन स्कीम हम लागू करेंगे, सरकार बनने के बाद इसी प्रकार से जो कच्चे कर्मचारी लगा रखे, हम किसी भी विभाग में ऐसे कच्चे कर्मचारी नहीं रखेंगे। हम सबको पक्की नौकरी देंगे। हर घर से एक पढ़े-लिखे व्यक्ति को नौकरी देंगे, हमें कानून बनाएंगे। अगर किसी घर का बच्चा नौकरी नहीं लगा है तो हम उसको नौकरी देंगे, उसके परिवार में से योग्यता के हिसाब से उसकी नौकरी देंगे।