सामना संवाददाता / मुंबई
`मुंबईकरों की आवाज को लगातार दबाने की कोशिश की जा रही है। राज्य के उद्योगों को गुजरात की ओर मोड़ा जा रहा है। इसलिए महाराष्ट्र और मुंबईकरों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही सरकार को घर बैठाएं, इस तरह का आह्वान आदित्य ठाकरे ने मुंबई और महाराष्ट्र की जनता से किया है।’
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में पहुंच गया है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं। उन्होंने शनिवार को गोरेगांव और जोगेश्वरी विधानसभा क्षेत्र में महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवारों के प्रचारार्थ सभाएं की। इस बीच उन्होंने गरजते हुए कहा कि मुंबईकरों की आवाज दबाने के लिए निकली सरकार को घर बिठाए बिना शांत नहीं बैठना है।
इसे लेकर आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने कहा है कि विजय मशाल की, विजय महाराष्ट्र की। उन्होंने पोस्ट में कहा है कि आज मैं १६३ गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र महाविकास आघाड़ी के अधिकृत उम्मीदवार समीर देसाई और १५८ जोगेश्वरी विधानसभा क्षेत्र महाविकास आघाड़ी के अधिकृत उम्मीदवार अनंत (बाला) नर के प्रचारार्थ आयोजित सार्वजनिक सभा में शामिल हुआ। उन्होंने कहा है कि मुंबई को अडानी की झोली में डाला जा रहा है।