-नई शिक्षा नीति पर सरकार की चेतावनी से बिगड़ेंगे हालात
सामना संवाददाता / मुंबई
शिंदे सरकार ने महाराष्ट्र में संचालित तमाम कॉलेजों को चेतावनी देते हुए कहा है कि सभी जून महीने से नई शिक्षा नीति को लागू करें, अन्यथा यूनिवर्सिटी उनकी मान्यता को रद्द कर देगी। शिंदे सरकार के मंत्री चंद्रकांत पाटील ने कहा है कि आप सुधरो, धमकी नहीं दे रहा हूं, बल्कि इसे प्रेमपूर्वक सलाह समझो। यह बयान देकर उन्होंने एक तरह से शिक्षा संस्थानों को धमकी दी है। दूसरी तरफ उनकी इस धमकी से शिक्षा संस्थानों में नाराजगी पैâल गई है। शिक्षा विभाग की चेतावनी से नई शिक्षा नीति के हालत बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कल नासिक में राष्ट्रीय शैक्षिक नीति आनंदशाला समारोह का उद्घाटन केबीटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में हुआ। इस कार्यक्रम में शिंदे सरकार के मंत्री चंद्रकांत पाटील ने अपने भाषण में शिक्षा संचालकों को यह चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पुणे में फ्लेम यूनिवर्सिटी में १३ लाख रुपए सालाना फीस है। यहां पर आसानी से एडमिशन नहीं मिलता है। मेरे जैसे लोगों को पत्र देना पड़ता है, फिर भी नहीं सुनते हैं। मालिक शाह मेरे मित्र हैं।
नई शिक्षा नीति का नहीं है कोई विकल्प
जून में नई शिक्षा नीति का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जो लोग जून से इस नीति को लागू नहीं करना चाहेंगे, तो उनकी यूनिवर्सिटी मान्यता रद्द कर देगी। उन्होंने कहा कि हम धमकी नहीं दे रहे हैं, हम प्रेम से ग्रामीण युवा के रूप में सलाह दे रहे हैं।