-कैंसर मरीजों व दुर्घटना में घायलों का बढ़ा संकट
-पिछले दो महीने से नहीं आयोजित किए गए रक्तदान शिविर
सामना संवाददाता / प्रयागराज
भीषण गर्मी से उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा बेहाल हो गई है। यूपी के प्रयागराज जिले में सरकारी ब्लड बैंकों में खून का टोटा हो गया है, जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों, वैंâसर पीड़ितों और दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को हो रही है। इसका मुख्य कारण पिछले दो महीने से पड़ रही भीषण गर्मी है, जिससे सामाजिक संस्थाओं की ओर से भी रक्तदान शिविर नहीं आयोजित किए गए हैं। बताया जा रहा है कि मई महीने में तेज बहादुर सप्रू अस्पताल (बेली) की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, लेकिन केवल दो यूनिट रक्तदान ही मिला।
मांग अधिक, आपूर्ति कम
एसआरएन अस्पताल में ब्लड बैंक के परामर्शदाता ने बताया कि मई माह में किसी माध्यम से रक्त प्राप्त नहीं हुआ, जबकि मांग २०० यूनिट से अधिक की रही। थैलेसीमिया, वैंâसर, जननी सुरक्षा, दुर्घटना में घायल जरूरतमंद लोगों को बिना डोनर के १२० से १३० यूनिट रक्त की जरूरत पड़ी। अस्पताल में थैलेसीमिया के ८० बच्चे पंजीकृत हैं, जिन्हें हर माह जीवन रक्षा के लिए अनिवार्य रूप से रक्त दिया जाता है, क्योंकि थैलेसीमिया की बीमारी में रक्त का बनना बंद हो जाता है। उन्होंने कहा कि जरूतमंद लोगों की जीवन रक्षा के लिए लोगों को रक्तदान जरूर करना चाहिए, जिससे बिना डोनर के रक्त मिल सके।
जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा रक्त
बता दें कि शहर में कुल १६ निजी ब्लड बैंक हैं, जिसमें रक्त उपलब्ध हैं, लेकिन डोनर के बदले ही रक्त मिल पाता है। इसमें एएमए के पास १,२०० यूनिट, इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन के पास ४०० यूनिट और अपना ब्लड बैंक के पास ३०० यूनिट रक्त का स्टॉक है। बेली अस्पताल के ब्लड बैंक के प्रभारी ने बताया कि इस समय ४० यूनिट रक्त उनके यहां बचा है। जागरूकता की कमी के कारण लोग रक्तदान नहीं करते। इससे जरूरतमंद लोगों को रक्त के लिए भटकना पड़ता है। अप्रैल और मई में भीषण गर्मी के कारण सड़क दुर्घटनाओं और हार्ट अटैक की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई। इसमें कई जरूरतमंद लोगों को बिना डोनर के रक्त नहीं मिल सका।