सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई मनपा के चार प्रमुख अस्पतालों में से एक केईएम पिछले तीन सालों से खस्ताहाल से गुजर रहा है। अस्पताल में स्वास्थ्य से जुड़ी कई बुनियादी सुविधाएं न होने से मरीज जहां बेहाल है, वहीं अब मनपा प्रशासन ने अस्पताल को सुधारने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत अस्पताल परिसर में अलग से ३२ मंजिला इमारत तैयार करने की योजना तैयार की गई है। इसके लिए मनपा जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। उल्लेखनीय है कि मुंबई मनपा द्वारा संचालित चार प्रमुख अस्पतालों में मुंबई और महाराष्ट्र समेत देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं। अस्पताल की ओपीडी में हर साल लगभग २५ लाख रोगियों का इलाज किया जाता है, इसलिए अस्पताल के बेड हमेशा भरे रहते हैं। दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन की अनदेखी के चलते इस अस्पताल में कई जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं नदारद रहती हैंै। यहां प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था न किए जाने से मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ओपीडी में बैठने का प्रबंध न होने की वजह से मरीज और उनके परिजनों को घंटों कतारों में खड़ा होना पड़ता है। एक बेड पर दो-दो मरीजों का इलाज किया जाता है। मरीजों के साथ चिकित्सकों और नर्स और मेडिकल स्टाफ का रवैया कटु रहता है। एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्स-रे और सोनोग्राफी जैसी जांचों की लंबी फेहरिस्त रहती है। उन्हें कई दिनों तक वेटिंग में रहना पड़ रहा है। मरीजों को दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ रहा हैं। इन सभी समस्याओं के चलते यह अस्पताल हमेशा से विवादों में रहा है। हालांकि, अब इस अस्पताल को सुधारने की पहल मनपा प्रशासन की तरफ से की जा रही है।
इन इमारतों को किया जाएगा धराशायी
केईएम अस्पताल परिसर में चार पुरानी इमारतों सीओ वन, सीओ टू, सीओ थ्री और भंडारगृह को ध्वस्त कर लगभग चार हजार वर्ग मीटर की उपलब्ध जगह पर मनपा के आर्किटेक्ट विभाग के माध्यम से अस्पताल की नई तकनीकी उपकरणों से युक्त ३०० बेड वाली ३२ मंजिला इमारत और २२ ऑपरेशन थिएटर बनाने की योजना तैयार की गई है।
गिराया जाएगा डीन का बंगला
इस सेंटेनरी टावर का विकास पहले डीन के बंगले को छोड़कर अन्य संरचनाओं को तोड़कर किया जाना था, लेकिन मनपा आयुक्त डॉ. भूषण गगरानी और अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग डॉ. विपिन शर्मा के साथ हुई बैठक में डीन बंगले समेत पुराने ढांचे को तोड़कर ३२ मंजिला नई बिल्डिंग बनाने का पैâसला लिया गया है। इसकी विकास योजना भी तैयार की जा रही है। फिलहाल बताया गया कि केईएम अस्पताल में स्टाफ बिल्डिंग का काम गाइडलाइन के मुताबिक शुरू हो गया है।