मुख्यपृष्ठनए समाचारअराजक माहौल में खत्म हुआ चुनावी प्रचार! ...फायरिंग, मारपीट और खूब चले...

अराजक माहौल में खत्म हुआ चुनावी प्रचार! …फायरिंग, मारपीट और खूब चले लात-घूंसे

– घाती गुट ने जमकर किया धनबल का इस्तेमाल
फिरोज खान / मुंबई
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कल प्रचार का शोर थम गया। इस दौरान सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी। बताया जाता है कि सत्तारूढ़ घाती गुट के उम्मीदवारों ने प्रचार में लोगों को लुभाने के लिए जमकर पैसों के साथ शराब बांटने का काम किया। इस दौरान चुनाव आयोग ने दिखावे के लिए ही सही लेकिन कई जगह छापेमारी कर नगदी, सोने और शराब बरामद किया। सूत्रों का कहना है कि घाती गुट के उम्मीदवारों ने जमकर धनबल का इस्तेमाल किया।
उधर प्रचार के दौरान किसी ने गोलियां बरसार्इं तो किसी ने मारपीट और पथराव करके माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की। इतना ही नहीं, मतदाताओं को लुभाने के लिए सोना-चांदी, वैâश और ड्रग्स का जमकर इस्तेमाल किया गया।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सुबह ४ बजे जलगांव में निर्दलीय उम्मीदवार शेख अहमद हुसैन के घर पर तीन राउंड गोलियां बरसाई गर्इं। १६ नवंबर को महाराष्ट्र के बीड में वंचित बहुजन आघाडी के कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार सचिन चव्हाण के मुंह पर कालिख पोतकर बुरी तरह मारपीट की। इतना ही नहीं, महाराष्ट्र के हिंगोली में ठाकरे गुट के उम्मीदवार संतोष तारफे के चुनाव प्रचार में भारी जनसैलाब को देख कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव किया और फरार हो गए। अमरावती में भाजपा नेता नवनीत राणा के भड़काऊ भाषण से नाराज लोगों ने जमकर एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी। चुनाव प्रचार के दौरान माहौल खराब करने के मकसद से हथियार ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। दादरा नगर-हवेली चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों के पास से दो देशी कट्टा और चार कारतूस बरामद किए गए। इसके साथ-साथ मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब और ड्रग्स व वैâश का इस्तेमाल जमकर हुआ। सोमवार को चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाशिक के एक नामचीन होटल से ५ करोड़ रुपए वैâश बरामद किया है। सूत्र बताते हैं कि वैâश जिस कार से मिला है वह मौजूदा सरकार के एक नेता की है।
५४६.८४ करोड़ रुपए की शराब,
ड्रग्स और नकदी पकड़ी गई
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान पूरे महाराष्ट्र से तकरीबन ५४६.८४ करोड़ रुपए की शराब, ड्रग्स और नकदी पकड़ी गई। मुंबई शहर में एक महीने के भीतर १४६.६१ करोड़ रुपए की शराब, ड्रग्स और नकदी जब्त की गई। ठाणे की बात करें तो वहां से तकरीबन २८.५८ करोड़ रुपए की शराब और नकदी सीज की गई। पालघर से २१.१४ करोड की शराब, ड्रग्स और नकदी पकड़ी गई। इसी तरह सोने ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सोना और चांदी मिलाकर तकरीबन डेढ़ सौ करोड़ रुपए का माल जब्त किया गया।

अन्य समाचार