– राहुल गांधी को भी भेजा गया नोटिस
रमेश ठाकुर / नई दिल्ली
चुनाव आयोग ने हिम्मत दिखाते हुए आखिरकार प्रधानमंत्री को नोटिस कर ही दिया। मजेदार बात ये कि जिस हेट स्पीच को लेकर प्रधानमंत्री की शिकायत हुई है, उसी बयान को उन्होंने गुरुवार को एक चुनावी सभा में फिर दोहरा दिया। इससे सहज अनुमान लगा सकते हैं कि प्रधानमंत्री आयोग की नोटिस को कितना गंभीरता से ले रहे हैं। आयोग ने मोदी के अलावा राहुल गांधी को भी नोटिस जारी किया है। दोनों नोटिस आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर लोक प्रतिनिधित्व कानून 1951 के सेक्शन 77 के तहत जारी किए गए हैं।
मालूम हो कि आयोग ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से 29 अप्रैल सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा है। चुनाव आयोग में दोनों नेताओं के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायतें दर्ज हुईं थीं। शिकायत में कहा गया है कि ये नेता धर्म, जाति, समुदाय और भाषा के आधार पर लोगों को बांटने और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। मोदी पर आरोप है कि उन्होंने विगत 21 तारीख को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी सभा में कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो उनकी संपत्तियों को ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों में बांट दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उस टिप्पणी का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है।