विक्रम सिंह/ सुल्तानपुर
पूर्वांचल के चर्चित बाहुबली नेताओं में शुमार पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू ने सपा का दामन थाम लिया है। मंगलवार की सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक व एक्स की प्रोफाइल बदल दी है। समाजवादी पार्टी ने भी डिजिटल मीडिया पर इसौली के पूर्व विधायक सोनू के सपा की सदस्यता ग्रहण करने की जानकारी शेयर कर नवीन घटनाक्रम की पुष्टि की है।
बता दें कि सुल्तानपुर के बाहुबली ब्रदर्स चंद्रभद्र सिंह सोनू व यशभद्र सिंह मोनू की जोड़ी लंबे समय से राजनीति में खामोश चल रही है। सोनू सिंह इसौली से तीन बार विधायक रह चुके हैं और गत लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी के तौर पर बीजेपी की मेनका गांधी को कड़ी चुनौती पेश कर मात्र १४००० मतों से शिकस्त खाई थी। हालांकि तभी से वे राजनीति में शांत चल रहे थे। अब उनके सपा में शामिल हो जाने से सुल्तानपुर लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम पर भी असर की संभावना जताई जाने लगी है।