मुख्यपृष्ठनए समाचारचुनाव खत्म, महंगाई का अटैक शुरू

चुनाव खत्म, महंगाई का अटैक शुरू

– दूध की कीमतों में दो रुपए बढ़े

– टोल टैक्स में पांच फीसदी का इजाफा

रमेश ठाकुर / नई दिल्ली

सरकार ने चुनावी दिनों में महंगाई पर लगाम इसलिए लगाए रखा था, ताकि मतदाताओं पर उसका बुरा प्रभाव न पड़े, लेकिन जैसे ही लोकसभा चुनाव खत्म हुए, महंगाई ने झटका देना शुरू कर दिया। मदर डेयरी के दूध पर दो रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी कर दी गई है, वहीं सड़क यात्रा करने वाले वाहन यात्रियों पर भी महंगाई की मार पड़ी है। टोल टैक्स में पांच फीसदी का इजाफा किया गया है।
सूत्र बताते हैं कि अगले कुछ दिनों में खाद् वस्तुओें और खेती से संबंधी उपकरणों की कीमतों में भी उछाल आने वाला है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी वृद्धि की आशंकाएं हैं। बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा है कि चुनाव में जितना धन खर्च उन्होंने किया है, उसकी भरपाई जनता से महंगाई बढ़ाकर वसूल करेंगे। कल चुनाव परिणाम का दिन है, लेकिन जनता में खुशी के जगह गम का माहौल है, क्योंकि नई सरकार के गठन से पहले ही महंगाई ने जनता पर अटैक करना शुरू कर दिया है।

अन्य समाचार