लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बढ़ा टोल टैक्स
अब आएगी पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की बारी
यही है मोदी की असली गारंटी
रमेश ठाकुर / नई दिल्ली
सरकार ने चुनावी दिनों में महंगाई पर लगाम इसलिए लगाए रखी थी, ताकि मतदाताओं पर उसका बुरा प्रभाव न पड़े। लेकिन जैसे ही लोकसभा चुनाव खत्म हुए महंगाई ने झटका देना शुरू कर दिया। मदर डेयरी के दूध पर दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। चुनाव खत्म होते ही मोदी सरकार की वसूली शुरू हो गई है। जहां एक ओर दूध के दाम बढ़े हैं, वहीं दूसरी ओर टोल टैक्स में पांच फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। सूत्र बताते हैं कि अगले कुछ दिनों में खाद्य वस्तुओें और खेती से संबंधी उपकरणों की कीमतों में भी उछाल आने वाला है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी वृद्धि की आशंकाएं हैं। बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला बपलते हुए कहा है कि चुनाव में जितना धन खर्च उन्होंने किया है, उसकी भरपाई जनता से महंगाई बढ़ाकर वसूल करेंगे।
इसी के साथ ही अब बहुत जल्द ही पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की बारी आनेवाली है। आज चुनाव परिणाम का दिन है, लेकिन जनता में खुशी की जगह गम का माहौल है। क्योंकि नई सरकार के गठन से पहले ही महंगाई ने जनता पर अटैक करना शुरू कर दिया है।
बता दें कि इस सीजन में टमाटर और गर्मी में आनेवाली सब्जियां अपेक्षाकृत कम दामों पर मिलती थीं, लेकिन इस बार सब्जियों के दामों में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। आलू के कम उत्पादन का सीधा असर सबसे प्रमुख इस सब्जी पर प़ड़ा है।
दाल के दामों में भी आया उछाल
अरहर दाल के मूल्य में पिछले १५ दिनों के बीच ५० रुपए प्रति किलो से ज्यादा की वृद्धि हुई है। खुले बाजार में सबसे कम कीमत वाली अरहर दाल का मूल्य भी १७० रुपए प्रति किलो के करीब है। यदि बेहतर क्वॉलिटी की दाल लेते हैं, तो यह २०० रुपए प्रति किलो या इससे ज्यादा पर बिक रही है। इस तरह आम उपभोक्ताओं के लिए दाल-दूध, सब्जी हर आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर महंगाई की जबरदस्त मार पड़ी है।
आलू-टमाटर और अन्य सब्जियां महंगी
आलू के कम उत्पादन का सीधा असर इस सबसे प्रमुख सब्जी पर पड़ा है। आलू ३०-३५ रुपए में मिल रहा है तो टमाटर भी ३० से ४० रुपए किलो मिल रहा है। दूसरी सब्जियां भी महंगी हुई हैं, जिससे आम उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।