सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे से कल पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने मुलाकात की। मुंबई दौरे पर आए जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक किस तरह से राजनीतिक भूमिका रखते हैं, इस पर सभी की निगाहें टिकी थीं। इस पृष्ठभूमि पर कल शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे से बांद्रा स्थिति ‘मातोश्री’ निवास स्थान पर मुलाकात करने के बाद उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान शिवसेना नेता-सांसद संजय राऊत, सौ. रश्मि ठाकरे आदि गणमान्य उपस्थित थे। इस बीच विस्फोट करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि हरियाणा के साथ ही महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने थे, लेकिन पराजय के भय से महाराष्ट्र में चुनाव नहीं कराया गया। हालांकि, आज भी महाराष्ट्र में भाजपा की पराजय
शत-प्रतिशत अटल है। उन्होंने एक बार फिर से दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के गैरजिम्मेदाराना रवैए के चलते पुलवामा की घटना में हमारे ४० जवान अकारण ही शहीद हो गए। उन्होंने इस घटना की जांच कराए जाने की भी मांग की।