मुख्यपृष्ठनए समाचारइलेक्टोरल बॉन्ड ने बजाई बीजेपी की बैंड! ...अखिलेश यादव ने केंद्र पर...

इलेक्टोरल बॉन्ड ने बजाई बीजेपी की बैंड! …अखिलेश यादव ने केंद्र पर साधा निशाना

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव २०२४ के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एटा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एटा से सपा उम्मीदवार देवेश शाक्य के लिए वोट मांगे। चुनावी मंच से पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, `इलेक्टोलर बॉन्ड ने बीजेपी की बैंड बजा दी है। ये जो भारतीय जनता पार्टी ने वसूली की है, उसका परिणाम है कि आम जनता को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। जीतने भी भ्रष्टाचारी हैं, अपराधी, माफिया हैं सबको भारतीय जनता पार्टी ने अपने गोदाम में रख लिया है। गोदाम इतना बड़ा बना लिया है कि उसमें सब पार्टी के लोगों को शामिल कर लिया। अखिलेश यादव ने यह भी कहा ‘ये खाकी वर्दी वाले सोचते हैं कि इनकी नौकरी परमानेंट है, लेकिन इनको पता नहीं ये बीजेपी वाले आ गए तो इनकी नौकरी भी ३ साल की हो जाएगी। बाद में हमारे साथ ही घूमना, किसी को पता था कि फौज की चार साल की नौकरी हो जाएगी।’

अन्य समाचार