मुख्यपृष्ठग्लैमरबांग्लादेश में ‘इमरजेंसी' बैन

बांग्लादेश में ‘इमरजेंसी’ बैन

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने काफी मुश्किलों का सामना किया है। यह फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन कई बार फिल्म पोस्टपोन हो गई। सीबीएफसी से सर्टिफिकेट मिलने के बाद अब फाइनली फिल्म रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे पहले फिर एक मुश्किल आ गई है। अब एक देश में फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है। जिस देश की बात हो रही है वो है बांग्लादेश। क्योंकि बांग्लादेश से रिलेशनशिप सही नहीं हैं फिलहाल तो इसलिए फिल्म वहां रिलीज नहीं होगी। रिपोर्ट के मुताबिक इमरजेंसी की स्क्रीनिंग बांग्लादेश में रोक दी गई है। इसका फिल्म के कंटेंट से कोई लेना-देना नहीं है बल्कि दोनों देश के बीच जो पॉलिटिकल रिश्ता है वो वजह है। बता दें कि इमरजेंसी फिल्म में १९७१ के बांग्लादेश के इंडिपेंडेंस में भारतीय सेना और इंदिरा गांधी की सरकार की भूमिका और शेख मुजीबुर रहमान को दिए गए समर्थन के बारे में दिखाता है। फिल्म १७ जनवरी को रिलीज होने वाली है।

अन्य समाचार