कहते हैं भावनाओं की कोई भाषा नहीं होती। मौका खुशी का हो या गम का…भावनाएं तो बस आंसू के सहारे बह जाती हैं। शनिवार का दिन इमोशंस से भरा हुआ था। टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर तो सभी जश्न मना रहे हैं, लेकिन ऐसे भी कई हैं जिनकी आंखों में खूशी के आंसू देखने को मिले। उनमें से सदी के महानायक हैं। हम सभी जानते हैं कि बिग बी क्रिकेट के कितने बड़े फैन हैं। लेकिन फाइनल मैच इसलिए नहीं देखा क्योंकि उन्हें लगता है कि जब वे ऐसा करते हैं, तो हम हारते हैं! बिग बी भारत की जीत से इतने खुश हुए कि वे अपने आंसू नहीं रोक सके। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा `वर्ल्ड चैंपियन भारत! टी-२० वर्ल्डकप २०२४… एक्साइटमेंट और भावनाएं और आशंका…सब कुछ किया गया और खत्म हो गया। बस टीम की आंसुओं के साथ आंसू बह रहे हैं!’ जहां एक ओर इस जीत पर बिग के आंसू छलक प़ड़े, वहीं इरफान पठान लाइव टीवी पर रो पड़े। उन्होंने फाइनल में जीत दिलाने वाले हर खिलाड़ी को धन्यवाद कहा। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पठान ने रोते हुए कहा कि मैं बुमराह का शुक्रगुजार हूं, मैं रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का शुक्रगुजार हूं। इसके अलावा इरफान पठान ने कहा, `सूर्यकुमार यादव का कैच तो मुझे जिंदगी भर नहीं भूलना। आखिरी सांस चल रही होगी, तब भी मैं सूर्यकुमार यादव का कैच याद रखूंगा।’