मुख्यपृष्ठनए समाचारईको-फ्रेंडली मूर्तियों पर जोर, सड़क खुदाई पर जुर्माना! ... मनपा प्रशासन की...

ईको-फ्रेंडली मूर्तियों पर जोर, सड़क खुदाई पर जुर्माना! … मनपा प्रशासन की तैयारी दिख रही अधूरी

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में इस साल गणेशोत्सव के दौरान केवल ईको-फ्रेंडली मूर्तियों की ही अनुमति होगी और प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) की मूर्तियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। मनपा ने मूर्ति निर्माताओं को पीओपी का उपयोग न करने के निर्देश दिए हैं और उनके लिए कार्यशालाओं में पर्यावरण-अनुकूल मूर्तियां उपलब्ध हैं, का बोर्ड लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा, मनपा ने गणेश मंडलों द्वारा सड़कों की खुदाई पर रोक लगाने के लिए २,००० रुपए प्रति गड्ढे का जुर्माना तय किया है।
हालांकि, यह फैसला कई सवाल खड़े करता है। पहली समस्या यह है कि पीओपी का विकल्प शाडू मिट्टी है, जो महंगी और सीमित मात्रा में उपलब्ध होती है। मूर्तिकारों को समय पर सूचना न मिलने से वे आर्थिक रूप से प्रभावित हो सकते हैं। सड़कों की खुदाई पर जुर्माना तो तय कर दिया गया, लेकिन मुंबई की जर्जर सड़कों और खुद मनपा की लापरवाही को लेकर कोई स्पष्ट नीति नहीं है। हर साल बारिश के बाद सड़कों पर गड्ढे बढ़ जाते हैं, लेकिन उनकी मरम्मत में देरी होती है। विसर्जन की तैयारी भी अधूरी नजर आ रही है। कृत्रिम तालाबों की संख्या बढ़ाने का कोई ठोस प्लान नहीं दिया गया है, जिससे पर्यावरण-अनुकूल विसर्जन प्रभावित हो सकता है। कुल मिलाकर, मनपा के नियम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सही कदम हैं, लेकिन बिना पूरी तैयारी के इन्हें लागू करना शहरवासियों के लिए नई समस्याएं खड़ी कर सकता है।

अन्य समाचार