मुख्यपृष्ठविश्वट्रंप के टैरिफ बम से दुश्मन किम को मजा, मित्र मोदी को...

ट्रंप के टैरिफ बम से दुश्मन किम को मजा, मित्र मोदी को सजा! …हिंदुस्थान पर २६%, उत्तरी कोरिया रूस पर शून्य फीसदी टैरिफ

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो टैरिफ बम फोड़ा है, उसमें मित्र मोदी को सजा दी है, जबकि किम जोंग जैसे दुश्मनों को शून्य टैरिफ का गिफ्ट दे दिया है। भारतीय समय के अनुसार, दो अप्रैल की मध्य रात्रि को ट्रंप ने इस टैरिफ की घोषणा की।
बता दें कि भारत-चीन समेत दुनिया के कई देशों पर रियायती रेसिप्रोकल टैरिफ का ट्रंप ने एलान किया। अपने दूसरे कार्यकाल में ट्रंप ने अमेरिका-रूस संबंधों को उलट दिया है। ट्रंप ने दुश्मन रूस को मित्र बनाने की कोशिश की है। ट्रंप ने अपने एलान में हिंदुस्थान पर २६ फीसदी का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है। इसका मतलब भारत से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट पर अब २६ फीसदी का टैरिफ लागू होगा। ट्रंप ने चीन पर ३४ फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है।
ट्रंप ने जापान, दक्षिण कोरिया और भारत जैसे कुछ करीबी सहयोगी देशों और ट्रेड पार्टनर्स पर भारी टैरिफ लगाया है, जबकि रूस और उत्तर कोरिया को इससे बाहर रखा है।
सहयोगियों पर शिकंजा
चीन को छोड़कर, सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले लगभग सभी देश अमेरिका के प्रमुख सहयोगी और साझेदार हैं। ट्रंप ने इनके ऊपर शिकंजा कसा है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ट्रंप ने भारत पर २६ फीसदी टैरिफ, साउथ कोरिया पर २५ फीसदी टैरिफ, जापान पर २४ फीसदी टैरिफ और ताइवान पर ३२ फीसदी टैरिफ लगाया है।

अन्य समाचार