मुख्यपृष्ठनए समाचार`हमारे लोगों को जबरन गायब करने के पीछे भारत का हाथ'... बांग्लादेश...

`हमारे लोगों को जबरन गायब करने के पीछे भारत का हाथ’… बांग्लादेश का आरोप

बांग्लादेशी सरकारी न्यूज एजेंसी के अनुसार, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के जांच आयोग ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के शासनकाल में लोगों को जबरन गायब करने की घटनाओं में भारत का हाथ है। आयोग ने भारत की संलिप्तता को सार्वजनिक रिकॉर्ड का मामला बताया और कहा कि कुछ बांग्लादेशी वैâदी अभी भी भारतीय जेलों में हो सकते हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से गठित एक जांच आयोग ने कहा है कि उसने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के शासन के दौरान जबरन गायब करने की कथित घटनाओं में भारत की संलिप्तता पाई है। सरकारी समाचार एजेंसी ने शनिवार को यह खबर दी। बांग्लादेश की एक संस्था ने जबरन गायब करने पर जांच आयोग के हवाले से कहा कि बांग्लादेश की जबरन गायब करने की प्रणाली में भारतीय भागीदारी सार्वजनिक अभिलेख का मामला है। पांच सदस्यीय आयोग के अनुसार, कानून प्रवर्तन हलकों में लगातार सुझाव दिए गए थे कि कुछ बांग्लादेशी वैâदी अब भी भारतीय जेलों में वैâद हो सकते हैं।

अन्य समाचार