टी-२० विश्वकप २०२४ सुपर-८ के एक रोमांचक मुकाबले में साउथ अप्रâीका ने इंग्लैंड को हरा दिया। इस मैच को लेकर एक बात ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। दरअसल, मार्क वुड ने क्विंटन डि कॉक का वैâच लपकने का दावा किया, लेकिन गेंद असल में जमीन छू गई थी। वह जश्न भी मनाने लगे, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया। दक्षिण अप्रâीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने २२ गेंदों में अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। वो रनों की बौछार कर रहे थे तो ९वां ओवर करने आए आदिल राशिद को डि कॉक ने करारा शॉट खेला। फाइन लेग पर खड़े मार्क वुड ने वैâच लपकते हुए जश्न मनाया, हालांकि डि कॉक सहमत नहीं दिख रहे थे। इस बीच अंपायर ने थर्ड अंपायर की ओर इशारा किया। टीवी अंपायर जोएल विल्सन शुरू में डि कॉक को आउट देने के पक्ष में लग रहे थे। उन्होंने कहा कि उंगलियां गेंद के नीचे हैं, लेकिन क्या आप मुझे दूसरा कोण बता सकते हैं? साइड-ऑन शॉट देखने पर उनका मन बदल गया। वो बोले कि ऐसा लग रहा है कि गेंद अब जमीन पर है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लगा कि उंगलियां गेंद के नीचे नहीं हैं। उन्होंने डी कॉक को नॉट आउट करार दिया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अंपायरों से पैâसले पर चर्चा की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।