सामना संवाददाता / विदिशा
मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सांदीपनि उत्कृष्ट विद्यालय नटेरन में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 शाला में पहला कदम अभियान, प्रवेश उत्सव के तहत भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि यशपाल रघुवंशी जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रहे। आस-पास के गांव से पालकों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती पूजन से हुआ। मंचासीन अतिथियों का स्वागत प्राचार्य आरजी कुर्मी ने पुष्प-मालाओं से किया। तत्पश्चात प्राचार्य सहित मंचासीन अतिथियों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पालकों का स्वागत फूल माला पहना कर किया। प्रवेश उत्सव में आए सभी बालक-बालिकाओं को स्टॉफ ने तिलक लगाकर पुष्पहार से नव प्रवेशी बच्चों को पुस्तकें वितरित कर प्रवेश दिया। वर्ष 2024 -25 में कक्षा 9 वीं, 11वीं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। प्राचार्य कुर्मी ने सीएम राइज विद्यालय में प्रवेश लेने वाले बच्चों को मिलने वाली सुविधा जैसे आवागमन व्यावसायिक शिक्षा, करियर काउंसलिंग, खेल, प्रयोगशालाएं, लाइब्रेरी सहित विभिन्न सुविधाएं जो अन्य विद्यालयों से किस प्रकार अलग हैं की जानकारी दी। इसी क्रम में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी ने मध्य प्रदेश के सीएम राइज विद्यालय का नाम सांदीपनी विद्यालय हो जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि सीएम राइज विद्यालय शासन की महत्वकांक्षी योजना है, अतः आप सभी अपने बच्चों को सीएम राइज विद्यालय में प्रवेश दिलाएं।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ शिक्षक जे.एस. ठाकुर एवं डॉ. शैलू सिंह द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। पालक महासंघ जिला अध्यक्ष नीतेश नामदेव, नटेरन मंडल महामंत्री संजय चौकसे, राजेश रघुवंशी, प्रदीप कलावत, संजीव कुशवाह सहित विद्यालय स्टॉफ, पालक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।