मुख्यपृष्ठनए समाचारमालाबार वॉकवे पर एंट्री टिकिट ...फीस लेकर तिजोरी भरेगी मनपा!

मालाबार वॉकवे पर एंट्री टिकिट …फीस लेकर तिजोरी भरेगी मनपा!

भारतीयों से २५ व विदेशियों को देना होगा रु. १००
ब्रिजेश पाठक / मुंबई
मालाबार वॉकवे का अनुभव करने के लिए भारतीयों को २५ रुपए और विदेशियों को १०० रुपए बतौर एंट्री फीस के तौर पर देना होगा। इससे साफ हो गया है कि अब वॉकवे पर पैसे वसूल कर मनपा अपनी तिजोरी भरने वाली है। हालांकि, मनपा ने साफ किया है कि एंट्री फीस लेकर भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा, वर्ना अधिक भीड़ होने से वॉकवे पर खतरा पैदा हो सकता है। वॉकवे को अप्रैल महीने में आमजन के लिए खोला जा सकता है।
बता दें कि यह मुंबई का पहला ऊंचा ट्रीटॉप वॉकवे होगा। इसका लुत्फ उठाकर मुंबईकर अपना अनुभव बेहतर बना सकेंगे। मनपा अधिकारियों के मुताबिक, वॉकवे अब पूरी तरह से तैयार है और अंतिम कुछ कार्य पूरे किए जा रहे हैं। यह वॉकवे शहर के पर्यटन को बढ़ावा देगा और रखरखाव एवं सुरक्षा खर्चों के लिए प्रवेश शुल्क रखा गया है। इस वॉकवे का निर्माण कार्य वर्ष २०२१ में शुरू हुआ था और इसकी लागत २५ करोड़ रुपए बताई जा रही है। जब सवाल पूछा गया कि इसकी निर्धारित डेडलाइन क्यों मिस हो गई, इस पर अधिकारी ने बताया कि मालाबार हिल को शांत क्षेत्र माना जाता है इसलिए निर्माण कार्य केवल दिन के सीमित घंटों में ही किया गया। इस कारण परियोजना को पूरा करने में लगभग तीन वर्ष का समय लगा। यह वॉकवे सिंगापुर के जंगल वॉकवे से प्रेरित है, जो पर्यटकों के लिए बड़ा आकर्षण केंद्र है। यह वॉकवे मालाबार हिल के जंगल से होकर गुजरेगा, जो कमला नेहरू पार्क से डूंगरवाड़ी के जंगल तक पैâला है।
लकड़ी से बना है वॉकवे का डेक
वॉकवे का डेक लकड़ी से बना है और पूरी संरचना में न्यूनतम मात्रा में कंक्रीट का उपयोग किया गया है, ताकि पहाड़ी ढलानों पर पानी के प्राकृतिक प्रवाह में बाधा न आए और वन्यजीवों की आवाजाही पर असर न पड़े। इस मार्ग के प्रवेश और निकास बिंदू सीरी रोड पर होंगे, जो कमला नेहरू पार्क के ठीक पीछे स्थित है। यहां से वॉकवे मालाबार हिल जंगल से होते हुए ७०५ मीटर तक पैâला होगा, जिससे समुद्र का नजारा देखने को मिलेगा।

अन्य समाचार