सुधार सकते हैं फडणवीस और अजीत पवार
सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा कि संतोष देशमुख मेरे कार्यकर्ता थे इसलिए उनके परिवार को न्याय मिलना ज्यादा जरूरी है, बजाय इसके कि उनके परिवार को भाषण में साथ लाया जाए। यह मेरी स्पष्ट भूमिका है। पंकजा मुंडे ने कहा कि पिछले पांच सालों से मैं बीड की राजनीति से दूर थी। वर्तमान में जिले में कार्यरत अधिकारी उस समय के पालकमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्त किए गए हैं।
पदभार संभालने के बाद मीडिया से बात करते हुए पंकजा मुंडे ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार बीड का राजनीतिक पर्यावरण सुधार सकते हैं। पंकजा मुंडे ने कहा कि इस मामले में कौन शामिल है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। फिर मैं किसी पर आरोप कैसे लगा सकती हूं? आरोपी को सजा मिलनी चाहिए, यह मुख्यमंत्री ने भी स्पष्ट किया है। संतोष देशमुख मेरे कार्यकर्ता थे और उनके परिवार को न्याय मिलना चाहिए। यही हमारी प्राथमिकता है। सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने नामों और आंकड़ों के साथ यह मुद्दा उठाया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पंकजा मुंडे ने कहा कि मैं पिछले पांच सालों से जिले की राजनीति से दूर थी। फिर ये अधिकारी मैंने कैसे नियुक्त किए? मुझे इसकी जानकारी भी नहीं है। धनंजय मुंडे उस समय पालकमंत्री थे।
उन्होंने कहा कि बीड में आपराधिक मामलों को देखते हुए चिंता होती है। अपराधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि इससे पहले बीड जिले के अधिकारियों को लेकर आरोप लगाया गया था कि वे एक ही जाति के और एक ही नेता के करीबी हैं।