मुख्यपृष्ठसमाचारघुसपैठ की महामारी... उत्तन में म्यांमारी!

घुसपैठ की महामारी… उत्तन में म्यांमारी!

-८ विदेशी नागरिकों की पकड़ से परेशान हुई पुलिस

-भायंदर में धारा १४४ लागू

चंद्रकांत दुबे / भायंदर

मीरा-भायंदर के उत्तन परिसर में घुसपैठ की महामारी शुरू हो गई है। उत्तन में म्यांमार के ८ संदिग्ध विदेशी नागरिकों के मिलने के बाद शहर की पुलिस चौकन्नी हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मीरा-भायंदर, वसई -विरार पुलिस आयुक्तालय की तरफ से २९ फरवरी को एक प्रेसनोट जारी कर रात १२ बजे के बाद धारा १४४ (१),(२) के तहत निषेधाज्ञा आदेश जारी किया गया है, जो २८ अप्रैल २०२४ रात १२ बजे तक लागू रहने वाला है।
उत्तन सागरीय पुलिस स्टेशन की पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ संदिग्ध लोग क्षेत्र में घूम रहे हैं। पुलिस टीम तत्काल वहां पहुंची और ८ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि वे सब म्यांमार के रहने वाले हैं, जिनके पास भारतीय होने का कोई डाक्यूमेंट नहीं था। वे यहां कैसे पहुंचे और किसकी मदद से आए हैं, इसकी जांच की जा रही है। उनका कहना है कि वे काम के सिलसिले में यहां आए हैं। यह भी पता चला है कि यहां बांग्लादेश, नेपाल व अन्य जगहों से भी लोग आते हैं। स्थानीय लोगों को हिदायत दी गई है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
-प्रकाश गायकवाड, एमबीवीवी जोन-१ डीसीपी

अन्य समाचार