मुख्यपृष्ठग्लैमररी रिलीज के एक हफ्ते बाद भी सनम तेरी कसम का जादू...

री रिलीज के एक हफ्ते बाद भी सनम तेरी कसम का जादू सिनेमाघरों में है बरकरार…हर्षवर्धन राने बॉलीवुड के बन गए हैं लोकप्रिय स्टार

जेदवी आनंद

सनम तेरी कसम फिल्म के री रिलीज के एक हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं , फिर भी सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की लाइन लगी हुई हैl थिएटर हाउसफुल जा रहा हैl दर्शकों को टिकट नहीं मिल रहा हैl फिल्म देखते समय थिएटर में दर्शक रो रहे हैंl ऐसा लगता है जैसे दर्शकों के ऊपर इस फिल्म को देखने की दिवानगी छा गई हैl दर्शकों का ऐसा रिस्पॉन्स देखकर कई सवाल भी खड़े होते हैं और कई ऐसे पहलू हैं, जिसे समझना अब बॉलीवुड को बहुत जरूरी हैl
मसलन, क्या सनम तेरी कसम की सफलता बॉलीवुड में चले आ रहे नेपोटिज्म के मुंह पर तमाचा हैl बॉलीवुड के बायकॉट को लेकर जो एक ट्रेंड चला आ रहा हैl क्या सनम तेरी कसम की सफलता ये बताती है कि सिनेमा को चाहने वालों की अभी भी कोई कमी नहीं हैl क्या दर्शकों ने बॉलीवुड को ये अहसास करा दिया कि अच्छी फिल्म बनानी ही पड़ेगीl
अभी कुछ महीने पहले कीर्ति सेनन ने मीडिया को एक इंटरव्यू में कहा था कि नेपोटिज्म को दर्शक बढ़ावा देते हैंl सनम तेरी कसम के साथ ही नेपोकिड जुनेद खान वा खुशी कपूर की फिल्म लवयापा को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया, जो ये साबित करती है कि नेपोटिज्म को दर्शकों का कोई सपोर्ट नहीं हैl इतना ही नहीं एक हफ्ते के बाद विक्की कौशल की भव्यता से लबरेज मोस्ट अवेटेड फिल्म छावां के रिलीज के बाद भी इस फिल्म को देखने का क्रेज कम नहीं हो रहा है, जिसका असर छावां पर भी दिखने लगा हैl
बता दें कि सनम तेरी कसम महज १४ से २५ करोड़ में बनी फिल्म हैl सिनेमा की सफलता से यह भी साबित होता है कि दर्शकों को अच्छी फिल्म चाहिएl एक ऐसी फिल्म जो दर्शकों के दिल को छू जाए, न कि महंगे बजट वाली फिल्म, जो बॉलीवुड में एक ट्रेंड सा बनता जा रहा हैl
राधिका राव द्वारा निर्देशित और हर्षवर्धन राने व पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन अभिनीत सनम तेरी कसम ५ फरवरी २०१६ को रिलीज हुई थी और उस वक्त शायद फिल्म के प्रमोशन में कमी की वजह से फिल्म महज १६ करोड़ की कमाई कर गुमनाम हो गई थी, जबकि हिमेश रेशमिया का संगीत तब भी लोकप्रिय हुआ थाl सभी गाने पॉपुलर हुए थे, लेकिन थिएटर में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलाl लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने तब समझा जब ये फिल्म टीवी पर दिखाई जाने लगीl
अनकंडीशनल लव की कहानी दर्शकों को क्लाइमेक्स में ट्रैजिक एंड से भावविभोर कर देती है, जो सीधे दर्शकों के दिल में उतर जाती हैl टीवी पर अधिकत दर्शकों द्वारा देख लिए जाने के बाद भी थिएटर में इस फिल्म को दुबारा देखने की जिद ये बताती है कि थिएटर का जादू भी बरकरार है और आनेवाले समय में भी बरकरार रहेगाl बस शर्त वहीं है कि बॉलीवुड को फिल्म अच्छी ही बनानी पड़ेगीl अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कही ये फिल्म १०० करोड़ के क्लब में भी न शामिल हो जाएl अगर ऐसा होता है तो ये वाकई सिनेमा के इतिहास में याद किया जाएगाl
तमिल तेलुगु में कई फिल्मों से स्थापित अभिनेता हर्षवर्धन ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अपना शानदार फर्फोरमेंस दियाl बावजूद इसके बॉलीवुड में उनका भविष्य लटक गयाl लेकिन कहते हैं न कि मेहनत कई बार देर से रंग लाती हैl वही हुआl री रिलीज के बाद हर्षवर्धन राने आज दर्शकों के चहेते अभिनेता बन गए हैंl लोग हर्षवर्धन के साथ सेल्फी लेने के लिए क्रेजी हो रहे हैं l ऐसा नहीं है हर्षवर्धन को सिर्फ यंग जेनरेशन के दर्शक पसंद कर रहे हैंl हर उम्र के दर्शकों में लोकप्रिय हो गए हैंl यकीनन हर्षवर्धन की लोकप्रियता बता रही है कि उन्हें अब बॉलीवुड का एक बड़ा स्टार बनने से कोई रोक नहीं सकताl
बता दें कि ये पहला वाकया नहीं है कि सनम तेरी कसम पहली ऐसी फिल्म है, जो री रिलीज के बाद डंका बजा रही हैl सिनेमा के इतिहास में कई ऐसी फिल्म है, जिसे बाद में सराहा गयाl जैसे राजकपूर की फिल्म “मेरा नाम जोकर” जिसे रिलीज के वक्त सफलता नहीं मिली और राजकपूर पूरी तरह से बर्बाद हो गए थे, लेकिन बाद में फिल्म को जबरदस्त प्रशंसा मिलीl राजकपूर की ही एक और फिल्म तीसरी कसम के साथ भी ऐसा ही हुआ थाl इसके अलावा सिनेमा के इतिहास में सर्वाधिक चर्चित फिल्म शोले जो साढ़े तीन घंटे की फिल्म थी, रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर खारिज हो गई थी, लेकिन मेकर्स ने इसे दुबारा एडिट करके रिलीज किया तो फिल्म को कैसी सफलता मिली ये आप सभी जानते ही हैंl
बहरहाल, सनम तेरी कसम की सफलता से अगर बॉलीवुड को समझ आ जाए तो कोई शक नहीं कि सिनेमा का पुराना जादू फिर से लौट आएगा और दर्शक जो चाहेगा, वही होगाl

अन्य समाचार