मुख्यपृष्ठनए समाचारभूमिपूजन के पांच साल बाद भी लटका है  ...गोवंडी के ‘शताब्दी' अस्पताल...

भूमिपूजन के पांच साल बाद भी लटका है  …गोवंडी के ‘शताब्दी’ अस्पताल का नवीनीकरण …काम जल्द पूरा करने की शिवसेना ने की मांग

सामना संवाददाता / मुंबई
पूर्व उपनगर में रहनेवाले गरीब मरीजों के लिए लाभदायक साबित होने वाले गोवंडी स्थित शताब्दी अस्पताल के नवीनीकरण का भूमिपूजन किए पांच साल की अवधि पूरी हो चुकी है। इसके बावजूद अभी तक अस्पताल का काम शुरू नहीं हुआ है, इसलिए क्षेत्र के नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ जनता की तकलीफों को गंभीरता से लेते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने अस्पताल के नूतनीकरण के काम को जल्द शुरू करने की मांग शिवसेना के पूर्व नगरसेवक अनिल पाटणकर ने स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त संजय कुन्हाडे से की है। मुंबई के पूर्व उपनगर में स्थित गोवंडी शताब्दी अस्पताल में गरीब तबके के सैकड़ों मरीजों का इलाज होता है। यह अस्पताल गरीबों के लिए एक आधार साबित हो रहा है। शिवसेना की मांगों के मुताबिक, मनपा के माध्यम से इस अस्पताल के नवीनीकरण के काम को शुरू करने का फैसला किया गया। इसमें करीब ५८० बेडों की व्यवस्था की जानी थी। इस अस्पताल के काम की शुरुआत तत्कालीन महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर के हाथों कराई गई। इस काम के लिए करीब तीन बार ठेकेदारों को दी गई डेडलाइन बढ़ाई गई। इसके बावजूद पांच साल गुजरने के बाद भी अभी तक काम की शुरूआत नहीं की गई है। शिवसेना के पूर्व नगरसेवक अनिल पाटणकर ने कहा कि अस्पताल के नवीनीकरण लटकने से चेंबूर, शिवाजीनगर, मानखुर्द के मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अन्य समाचार