बंगलुरु टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य पर आउट होनेवाले विराट कोहली ने अपनी दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर ३ पर खेलते हुए विराट ने जहां अपने १५,००० रन पूरे किए, वहीं टेस्ट क्रिकेट में ९,००० रन का आंकड़ा छूनेवाले वो भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। विराट से पहले इस मुकाम तक सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ही पहुंच सके हैं। बंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में विराट कोहली ने न केवल हाफ सेंचुरी जड़ी, बल्कि इस दौरान ४२वें ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेते हुए टेस्ट करियर में उन्होंने ९ हजार रन पूरे किए। उनकी यह पारी इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड से ३५६ रनों से पीछे थी। जब विराट कोहली मैदान पर उतरे तो उनसे एक शानदार पारी की उम्मीद थी। यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद मोर्चा संभाले विराट को कुछ ही समय हुआ था कि रोहित शर्मा का विकेट गिर गया। वह हाफ सेंचुरी बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए। इसके बाद कोहली ने सरफराज खान के साथ पारी संभाली। दोनों टीम को २०० रनों के पार पहुंचाया। विराट ने यशस्वी और रोहित को आउट करनेवाले एजाज पटेल की गेंद पर छक्का भी लगाया। खैर, ९ हजार रन तक पहुंचने के लिए विराट कोहली को १९७ पारी लगी, जबकि गावस्कर, तेंदुलकर और द्रविड़ ने उनसे कम पारियों में यह आंकड़ा छुआ था।