मुख्यपृष्ठनए समाचारफडणवीस की पुलिस भी सुरक्षित नहीं! ...भायंदर में कांस्टेबल पर चाकू से...

फडणवीस की पुलिस भी सुरक्षित नहीं! …भायंदर में कांस्टेबल पर चाकू से हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई से सटे भायंदर पश्चिम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब होली के मौके पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कांस्टेबल पर दो युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिसकर्मी के पेट और हाथ पर तेज हथियार से कई वार किए। घायल अवस्था में पुलिसकर्मी जमीन पर गिर पड़ा। बावजूद इसके आरोपी उन्हें पीटते रहे। यह तो अच्छा हुआ कि पुलिस स्टेशन को सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कांस्टेबल को आरोपियों के चंगुल से छुडाया और अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस तरह की घटना से यही मालूम होता है कि फडणवीस सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और बेखौफ होकर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को भायंदर पश्चिम स्थित शिवसेना गली के निकट पोद्दार स्कूल के सामने होली खेलते वक्त कुछ लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। इस दरमियान गश्त कर रहे पुलिस कांस्टेबल काशीनाथ भानुसे वहां पहुंच गए और हालात को काबू करने की कोशिश की, लेकिन उग्र भीड़ मानने को तैयार नहीं थी। इस बीच दो व्यक्ति कांस्टेबल काशीनाथ पर टूट पड़े और चाकू से पेट और हाथ पर हमला कर दिया। कांस्टेबल बुरी तरह घायल हो गए और जमीन पर गिर पड़े। बावजूद इसके हमलावर उन पर हमला करते रहे। कंट्रोल रुम द्वारा सूचना मिलते ही भायंदर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया। हमलावर बाबू नेपाली और दिलीप नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अन्य समाचार