मुख्यपृष्ठनए समाचारमंत्री-राष्ट्रपति का ऑफर दें तो भी नहीं होंगे भाजपा में शामिल!..कांग्रेस को...

मंत्री-राष्ट्रपति का ऑफर दें तो भी नहीं होंगे भाजपा में शामिल!..कांग्रेस को समर्थन था और रहेगामंत्री-राष्ट्रपति का ऑफर दें तो भी नहीं होंगे भाजपा में शामिल!..कांग्रेस को समर्थन था और रहेगा

– हरियाणा में अल्पमत में भाजपा सरकार 

– निर्दलीय विधायकों ने दिखाया आईना

सामना संवाददाता / चड़ीगढ़ 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा दिए गए बयान को लेकर हरियाणा के चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक और सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान ने पलटवार किया है। सोमबीर सांगवान ने कहा कि मुख्यमंत्री उनको लोभ और लालच देना छोड़ दें। अगर भाजपा मंत्री-राष्ट्रपति पद का भी ऑफर देती है तो भी वे भाजपा में नहीं शामिल होंगे। उनका समर्थन कांग्रेस को था और रहेगा। इस तरह से निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को आईना दिखाने का काम किया है।
क्या कहा था सीएम ने?
गौरतलब है कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी ने कहा था कि प्रदेश के तीनों निर्दलीय विधायकों को मनाकर वे फिर से भाजपा में शामिल कराएंगे। मुख्यमंत्री सैनी के इसी बयान पर विधायक सोमबीर सांगवान ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तीनों निर्दलीय विधायक का कांग्रेस को पूर्ण रूप से समर्थन है और रहेगा।
फ्लोर टेस्ट में फेल होगी भाजपा सरकार 
बता दें कि इन तीनों विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन देकर हरियाणा में भाजपा सरकार को अल्पमत में लाकर छोड़ दिया है। अगर नायब सिंह सैनी की सरकार हरियाणा में विधायकों का फ्लोर टेस्ट कराती है तो इसके पूरे आसार हैं कि वह फेल हो जाएगी। बता दें कि चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान, पूंडरी से रणधीर गोलन और नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर ने बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था।
तीनों विधायक फैसले पर अडिग
विधायक सोमबीर सांगवान ने आगे कहा कि भाजपा सरकार इन विधायकों को चाहे मंत्री बनाने का ऑफर दें या राष्ट्रपति बनाने का, वे भाजपा को समर्थन नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि तीनों निर्दलीय विधायक भाजपा में नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री उनको लोभ और लालच देना छोड़ दें। तीनों विधायक अपने पैâसले पर अडिग हैं।

अन्य समाचार