मुख्यपृष्ठनए समाचारमणिपुर में विधायक भी सुरक्षित नहीं! ...जेडीयू एमएलए के आवास पर हमलाकर...

मणिपुर में विधायक भी सुरक्षित नहीं! …जेडीयू एमएलए के आवास पर हमलाकर लूट लिए १.५ करोड़ के गहने

मणिपुर में एक बार फिर भड़की हिंसा की आग के बीच विधायक के आवास पर हमले के दौरान कैश और १.५ करोड़ रुपए के गहने लूटे गए। मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक के. जॉयकिशन सिंह की मां ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, १६ नवंबर को विधायक के आवास पर भीड़ ने तोड़फोड़ की और १८ लाख रुपए वैâश और १.५ करोड़ रुपए के गहने लूट लिए।
पुलिस ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले के दौरान पश्चिम इंफाल के थांगमेइबंद इलाके में विधायक के आवास पर आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के लिए रखे गए कई सामान भी नष्ट कर दिए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘थांगमेइबंद निर्वाचन क्षेत्र के विधायक के. जॉयकिशन सिंह की मां ने इंफाल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके घर पर भीड़ के हमले में १८ लाख रुपए कैश और १.५ करोड़ रुपए की कई मूल्यवान वस्तुएं लूट ली गईं या नष्ट कर दी गई। इस मामले में इघ्R दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि १६ नवंबर की शाम को भीड़ ने जेडीयू विधायक के आवास पर करीब दो घंटे तक तोड़फोड़ की। जिस समय भीड़ ने विधायक के आवास पर हमला किया था, उस वक्त वह घर पर नहीं थे, बल्कि अपने किसी परिजन के इलाज के लिए दिल्ली गए हुए थे। विधायक जॉयकिशन के घर से कुछ मीटर की दूरी पर टॉम्बिसाना हायर सेकंडरी स्कूल में स्थापित राहत शिविर में रह रहे एक विस्थापित व्यक्ति ने कहा, ‘हमारे जैसे लोगों के लिए आलू, प्याज और सर्दियों के कपड़े रखे थे, ये सब लूट लिए गए।’

अन्य समाचार