मुख्यपृष्ठनए समाचारअब भी महाविकास आघाड़ी सरकार की योजना नंबर १ है ‘आपला दवाखाना’...

अब भी महाविकास आघाड़ी सरकार की योजना नंबर १ है ‘आपला दवाखाना’ …मुंबई मनपा शुरू करेगी २५ नए क्लिनिक

-साल के अंत तक २७५ हो जाएगी दवाखानों की संख्या
सामना संवाददाता / मुंबई
मुफ्त और घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किए गए हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना को मुंबईकरों से जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। इस कारण पिछले दो वर्षों में मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों में २५० आपला दवाखाना खोले गए हैं। इसी के साथ ही इस साल २५ और आपला दवाखाना और तीन फिजियोथेरेपी सेंटर शुरू करने का पैâसला मुंबई मनपा ने लिया है। इसके परिणामस्वरूप साल के अंत तक हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखानों की संख्या बढ़कर २७५ तक पहुंच जाएगी। इस योजना की शुरुआत महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में तैयार की गई थी।
उल्लेखनीय है कि मुंबईकरों को सरलता से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वास्थ्य केंद्र खोलने की योजना बनाई गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद जनता को सहजता से स्वास्थ्य सेवाएं उनके घरों के पास मुहैया करना था। इसके तहत कुछ केंद्रों की शुरुआत भी की गई थी। हालांकि, इस बीच सत्ता परिवर्तन के बाद राज्य में घाती सरकार ने इस योजना के नाम में मामूली परिवर्तन करते हुए उसे हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना शुरू किया गया था। इसके बाद धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ाई गई। बीते दो वर्षों में मुंबई मनपा ने ३३ पॉलीक्लिनिक और डायग्नोस्टिक सेंटर सहित २५० हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना शुरू किए। इन दवाखानों में नागरिकों को मुफ्त चिकित्सा जांच, दवा उपचार, रक्त जांच जैसी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। ‘आपला दवाखाना’ की शुरुआत से लेकर दिसंबर २०२४ तक लगभग ९० लाख मरीजों ने विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाया है।

ये हैं सेवाएं
मनपा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पॉलीक्लिनिक और डायग्नोस्टिक सेंटर में कान-नाक-गला विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट आदि सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मुंबई मनपा के इन दवाखानों में इस समय प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटरों के माध्यम से एक्स-रे, मैमोग्राफी, ईसीजी, सिटी स्वैâन, एमआरआई जैसी सेवाएं वाउचर प्रणाली के तहत सब्सिडी दरों पर प्रदान की जा रही हैं। इसके अलावा आरे कॉलोनी और गोवंडी-मानखुर्द क्षेत्र के दूरस्थ इलाकों में मोबाइल क्लिनिक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं।

अन्य समाचार