मुख्यपृष्ठनए समाचारयोगीराज में दारोगा भी सेफ नहीं!... आरोपी के घरवालों ने पुलिस का...

योगीराज में दारोगा भी सेफ नहीं!… आरोपी के घरवालों ने पुलिस का सिर फोड़ा

यूपी में नागरिकों को सुरक्षित रखने वाले खुद ही सुरक्षित नहीं हैं। नया मामला गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में सामने आया है। दुष्कर्म के आरोपी और उसके परिजनों ने बुधवार की रात पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें एक दारोगा और पुलिसकर्मी को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को शहर के निजी न्यूरो अस्पताल में भर्ती कराया गया। कैंपियरगंज के एक गांव के शख्स ने पड़ोसी युवक पर नाबालिग बेटी के साथ रेप करने का आरोप लगाया था। पुलिस को बुधवार की शाम सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर है। इसके बाद कैंपियरगंज थाने के ट्रेनी दारोगा सचिन कुमार, सिपाही अजीत और बबलू के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए गांव पहुंचे। पुलिस वाले आरोपी को बाइक पर बैठाकर निकले ही थे कि आरोपी के घरवालों ने पुलिसकर्मियों के ऊपर पथराव के साथ लाठी-डंडों से हमला कर दिया और आरोपी को छुड़ा ले गए।

अन्य समाचार