इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनानेवाले शाहिद कपूर अपने परिवार को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हैं और अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करते हैं। ‘जब वी मेट’, ‘विवाह’, ‘उड़ता पंजाब’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके शाहिद कपूर भी जीवन में उस दौर से गुजर चुके हैं जब ब्रेकअप के कारण न केवल उनका दिल टूटा, बल्कि उनकी आंखों से आंसू भी बहे हैं। एकबारगी खुद को बर्बाद करने की सोचनेवाले शाहिद के जीवन में जब उनसे १३ वर्ष छोटी मीरा राजपूत ने कदम रखा तो मीरा के साथ अरेंजमैरिज कर अपना घर बसानेवाले शाहिद शादी के बाद मीरा को फिल्मों और ग्लैमर की ‘गंदी दुनिया’ से बचाना चाहते थे। शाहिद के अनुसार, भारतीय पुरुषों को यह बात खासतौर पर समझाई जाती है कि सब कुछ संभालते हुए तुम्हें परिवार की रक्षा करनी है। यह चीज दिमाग में बैठ जाती है कि जिसे भी आप प्यार करते हैं उसकी आपको रक्षा करनी है। शाहिद ने कहा, ‘मैं सोचता था कि यह सिर्फ २० साल की है और अभी दिल्ली से आई है। यह फिल्मों और ग्लैमर की बड़ी व गंदी दुनिया है और यहां सब जज करते हैं।’