मुख्यपृष्ठनए समाचारजहं-जहं पांव मोदी के तहं-तहं बंटाधार! ... शरद पवार की भविष्यवाणी

जहं-जहं पांव मोदी के तहं-तहं बंटाधार! … शरद पवार की भविष्यवाणी

– १८ सभाएं की और १४ सीटों पर मिली थी हार
सामना संवाददाता / मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के महाराष्ट्र दौरे बढ़ गए हैं और बड़े पैमाने पर सभाएं करने की योजना बनाई जा रही है। यह अच्छी बात है। लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में १८ सभाएं की थीं और १४ सीटों पर हार मिली थी। इस तरह का तीखा तंज कसते हुए राकांपा (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार ने भविष्यवाणी की कि जहां मोदी के पैर पड़ेंगे, वहां भाजपा का बंटाधार होगा। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि वे विधानसभा में भी अधिक से अधिक जगहों पर पहुंचें।

शरद पवार ने मीडिया से बातचीत में मराठी भाषा को विशिष्ट दर्जा मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए पत्रकारों द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों का अपने अंदाज में जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने आरक्षण जैसे अहम मुद्दे पर बड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को आगे आकर आरक्षण की सीमा बढ़ाने के लिए विधेयक लाए, हम सभी उसे समर्थन देंगे। उन्होंने एक बार फिर इस बात पर जोर दिया है कि अन्य आरक्षणों से छेड़छाड़ किए बिना मराठा आरक्षण मिलना चाहिए। मराठा आरक्षण के साथ ही जो भी अन्य समाज आरक्षण की मांग कर रही है उन्हें भी आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने अपनी आलोचना करने वालों को जवाब देते हुए कहा कि हमने देखा है कि कल के चुनाव में किसे समर्थन मिला।

तमिलनाडु में ७८ तो महाराष्ट्र में ७५ फीसदी क्यों नहीं?
शरद पवार ने कहा कि आरक्षण के मामले में ५० फीसदी से आगे जाना संभव नहीं है। यदि ५० प्रतिशत से अधिक आरक्षण चाहिए तो संसद में कानूनी संशोधन करना होगा। संशोधन करने में क्या समस्या है? अभी आरक्षण ५० प्रतिशत तक है, इसे ७५ प्रतिशत तक जाने दीजिए। एक समय था जब तमिलनाडु राज्य में आरक्षण लगभग ७८ प्रतिशत था। तमिलनाडु में यह ७८ प्रतिशत और महाराष्ट्र में ७५ प्रतिशत क्यों नहीं हो सकता? इसलिए अब ५० से ७५ करने के लिए इसे बढ़ाना पड़ेगा।

यदि २५ फीसदी आरक्षण बढ़ाया जाता है तो जो इससे वंचित हैं या जिनका कम है, उनके बारे में भी विचार किया जा सकता है। शरद पवार ने स्पष्ट राय व्यक्त की कि इसमें कोई विवाद नहीं होगा और मेरी स्पष्ट राय है कि केंद्र सरकार को पहल करनी चाहिए। संसद में बिल लाना चाहिए और हम सभी उनके पक्ष में मतदान करेंगे और उनका समर्थन करेंगे।

अन्य समाचार