सामना संवाददाता / मुंबई
सेंट्रल रेलवे कॉन्ट्रेक्ट लेबर संघ (सीआरसीएलएस) की नवनिर्वाचित कमेटी को रजिस्ट्रार ने मंजूरी दे दी है। सीआरसीएलएस का चुनाव 19 मार्च 2025 को संपन्न हुआ, जिसमें वाय.पी.शर्मा अध्यक्ष तथा प्रदीप पांडेय कार्यकारी अध्यक्ष, अमित भटनागर महामंत्री व कोषाध्यक्ष इंद्रनील जैतपाल चुने गए। सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक 26 मार्च 2025 को सीआरसीएलएस के रिजस्टर्ड कार्यालय प्लेटफॉर्म एक के बगल ठाणे में संपन्न हुई। इस तरह की जानकारी प्रेस नेट के माध्यम से महामंत्री अमित भटनागर ने दी।