मुख्यपृष्ठनए समाचारऔंधे मुंह गिरेंगे एग्जिट पोल, जीतेगा ‘इंडिया’ : साहनी

औंधे मुंह गिरेंगे एग्जिट पोल, जीतेगा ‘इंडिया’ : साहनी

सामना संवाददाता / जम्मू

जमीनी हकीकतों और सही आंकड़ों को दरकिनार कर अपने आका द्वारा छेड़ी गई ४०० की धुन पर कठपुतलियों की तरह नाचने में जुटे हैं अधिकांश ‘एग्जिट पोल’ के आंकड़े, यह कहना है शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) जम्मू-कश्मीर इकाईप्रमुख मनीष साहनी का। एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पार्टी इकाईप्रमुख मनीष साहनी ने कहा कि ४ जून को असल नतीजों में जनता जनार्दन का मत इन तमाम एग्जिट पोलों को नकारने वाला है। साहनी ने कहा कि अधिकांश मीडिया चैनल्स अपने एग्जिट ‘पोल डांस’ से जनता को भ्रमित करने तथा अपने आका के ४०० के आंकड़े को सही साबित करने में जुटे हैं। एग्जिट पोल की विश्वसनीयता लगातार घट रही है, वहीं लोकतंत्र के लिए यह चमचागीरी घातक साबित हो सकती है। साहनी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, बिहार, राजस्थान, कर्नाटक, हरियाणा, पश्चिम बंगाल में भाजपा को बढ़ा नुकसान होना तय है, मगर गोदी मीडिया चापलूसी की सारी हदें पार करते हुए भाजपा के ४०० सीटों के रेत के किले को साधने में जुटी है। उन्होंने कहा कि ४ जून को जनता जनार्दन का निर्णय तमाम एग्जिट पोल को झुठला देगा।

विद्युत दरों में वृद्धि शिवसेना का विरोध 

सामना संवाददाता / रायपुर 

विद्युत दरों में वृद्धि को लेकर छत्तीसगढ़ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) विरोध पर उतर आई है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रदेश प्रवक्ता संजय नाग का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा विद्युत दरों में वृद्धि कर दी गई है, जिससे आम जनता को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बिजली उत्पादन हेतु छत्तीसगढ़ में सभी कच्चा माल प्रचुर मात्रा में है और यहां विद्युत उत्पादन होता है। विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण फिजूलखर्ची हो रही है। भ्रष्टाचार के कारण विद्युत विभाग को नुकसान हो रहा है, लेकिन विद्युत विभाग इसकी पूर्ति गरीब जनता की जेबों से डाका डाल कर कर रहा है। अत: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) जनता के हित को देखते हुए इस पैâसले को तत्काल वापस लिए जाने की मांग करती है।

अन्य समाचार