मुख्यपृष्ठनए समाचारअयोध्या से कुंभनगरी तक सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त कमिश्नर-आईजी ने किया रूट...

अयोध्या से कुंभनगरी तक सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त कमिश्नर-आईजी ने किया रूट का मुआयना

विक्रम सिंह / सुलतानपुर

अयोध्या से कुंभनगरी के मार्ग में सुरक्षा चाक-चौबंद करने के लिए बुधवार को अयोध्या परिक्षेत्र के कमिश्नर व आईजी पुलिस ने सुलतानपुर तक रूट का मुआयना किया। कूरेभार थाने में जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान के साथ बैठक कर मातहतों को विशेष दिशा निर्देश भी दिए।
अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल व पुलिस महानिरीक्षक प्रवीन कुमार के साथ जिलाधिकारी कुमार हर्ष व पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह की उपस्थिति में महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज से अयोध्या आवागमन करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए की गयी तैयारियों के बाबत कूरेभार थाने में समीक्षा बैठक हुई। यातायात के दृष्टिगत रूट डायवर्जन तथा यात्रियों के निवास को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया।
मंडलायुक्त दयाल ने आगामी महत्वपूर्ण तिथि मौनी अमावस्या २९ जनवरी के दृष्टिगत तैयारियों के संबंध में जैसे-रूट डायवर्जन, ब्लाकवार श्रद्धालुओं का चिन्हींकरण कर परिवहन व्यवस्था, दुर्घटना संभावित स्थलों का चिन्हींकरण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के तहत एम्बुलेन्स की व्यवस्था, वाहनों पर रिफ्लेक्टर, ट्रैक्टर व ट्राली जैसे खुले वाहनों में यात्रा न करने, फायर स्टेशन की व्यवस्था करने, यातायात के दृष्टिगत रूट डायवर्जन, ढाबों/होटलों, पेट्रोल पम्पों पर टायलेट, साफ-सफाई व कुंभ यात्रियों के लिये एडवाइजरी आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार के दिशा निर्देश दिये गये हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी बल्दीराय सौरभ सावंत आदि मौजूद रहे।

अन्य समाचार