‘छैंया छैंया’ और ‘मुन्नी बदनाम हुई’ जैसे गीतों में अपने डांस से फैंस का दिल जीत लेनेवाली मलाइका अरोरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रेमो डिसूजा के साथ वे अपनी मिलियन डॉलर मुस्कान बिखेरती नजर आ रही हैं। ५१ वर्ष की उम्र में भी खुद को फिट रखनेवाली मलाइका को देखने के बाद कोई नहीं कह सकता कि वे २३ वर्षीय बेटे की मां हैं। खैर, वीडियो में डांस रियलिटी शो ‘हिप हॉप-२’ को जज कर रहीं मलाइका को जब पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया तो उस समय उन्होंने फॉर्मल आउटफिट कैरी किया था, जिसकी वजह से उनके पेट पर पड़े स्ट्रेच मार्क्स साफ-साफ दिखाई दे रहे थे, जिस पर लोगों की निगाहें जम गई थीं। बुढ़ापे को लाइफ का हिस्सा माननेवाली मलाइका को स्ट्रेच मार्क्स से फर्क नहीं पड़ता।