राजन पारकर / मुंबई
महायुति सरकार के गठन के बाद फडणवीस सरकार ने एक बार फिर एकनाथ शिंदे का पर कतरा है। पहले अपने मन मुताबिक पालकमत्रियों की नियुक्ति और अब शिंदे के विधायकों और मंत्रियों की सुरक्षा में कटौती करने का निर्णय लिया है। पहले जिनकी सुरक्षा वाई प्लस थी, अब उसे वाई श्रेणी में बदल दिया गया है, ऐसा सूत्रों ने बताया।
गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के नाराज होने की चर्चा पहले से ही थी अब फडणवीस सरकार के इस निर्णय ने विधायकों को भी नाराज कर दिया है। उन्होंने अपनी नाराजगी खुले तौर पर एकनाथ शिंदे के सामने व्यक्त की है। इसके बाद शिंदे ने अपने विधायकों को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस मामले पर चर्चा करने का आश्वासन दिया है।
महायुति सरकार बनने के बाद फडणवीस सरकार ने एकनाथ शिंदे के विधायकों और मंत्रियों की सुरक्षा में कटौती का निर्णय लिया। पहले जिनकी सुरक्षा वाई प्लस श्रेणी में थी, अब वह वाई श्रेणी में कर दी गई है। वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा तीसरे स्तर की सुरक्षा होती है, जिसमें ११ सदस्यीय सुरक्षा टीम होती है, जिसमें एक या दो कमांडो और एक पुलिस अधिकारी भी होता है। इस सुरक्षा में कटौती करते हुए अब एकनाथ शिंदे के मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा हटा दी गई है।
विधायकों ने की शिकायत
१७ फरवरी से शिवसेना के मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा हटा ली गई है, जिसके बाद मंत्रियों और विधायकों में नाराजगी बढ़ गई है। शिवसेना के विधायकों ने इस मामले में अपनी शिकायत एकनाथ शिंदे के सामने रखी है। इस पर एकनाथ शिंदे ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।