सामना संवाददाता / मुंबई
मुख्यमंत्री होने के बाद देवेंद्र फडणवीस को देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना आने लगा था। मोदी और योगी को हटाकर प्रधानमंत्री होने की बातें उनके दिमाग में चल रही थीं। शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे भी ये बातें बता चुके हैं। हमारी राजनीति झूठ के झूले पर नहीं खड़ी है, लेकिन दिल्ली में आकर प्रधानमंत्री बनने के फडणवीस के सपने के पंखों को मोदी-शाह ने छांट दिया और उन्हें महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बना दिया। इस तरह का सनसनीखेज विस्फोट शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने किया है।
मीडिया से बात करते हुए सांसद संजय राऊत ने कहा कि उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच हुई चर्चा के मुताबिक, फडणवीस आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री पद पर बिठाकर दिल्ली जानेवाले थे। दिल्ली में वित्त मंत्री, गृह मंत्री और प्रधानमंत्री बनने का उनका बड़ा सपना था। नि:संदेह, यह सपना देखने में कोई बुराई नहीं है। अगर महाराष्ट्र के नेता को इस तरह नेतृत्व करने का मौका मिलता है, तो हम निश्चित रूप से उनके साथ खड़े रहते हैं। देवेंद्र फडणवीस का दिल्ली जाने का सपना मोदी-शाह को पसंद नहीं आया। इसलिए ऐसा लगता है कि उनके सपनों के पंख कतर दिए गए हैं और उन्हें महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बना दिया गया है। संजय राऊत ने कहा कि फडणवीस जैसे ही इतने बड़े सपने देखने लगे, मोदी-शाह ने पैâसला किया और उन्हें अपने कनिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे के अधीन काम करने को कहा। इसे ही मोदी-शाह की राजनीति कहते हैं।
‘इंडिया’ गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के कई चेहरे
संजय राऊत ने लोकसभा चुनाव के नतीजों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने दृढ़ विश्वास व्यक्त किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन ३०० से अधिक सीटें जीतेगी। इसके अलावा इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के योग्य कई चेहरे हैं। इसमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है और अन्य घटक दल भी अपने-अपने राज्यों में चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए यह सवाल नहीं है कि नेतृत्व कौन करेगा, लेकिन भाजपा पिछले १० साल से वही चेहरा सामने ला रही है और इस साल जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी। मोदी और उनकी पार्टी हारेगी। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के लिए कई चेहरे हैं और उद्धव ठाकरे उनमें से एक हैं। हमने अपनी पार्टी के नेता का नाम लिया, क्या यह अपराध है? अगर महाराष्ट्र को देश का नेतृत्व करने का मौका मिलता है, तो हम निश्चित रूप से इसका स्वागत करेंगे, लेकिन हम प्रधानमंत्री पद की चर्चा नहीं कर रहे हैं। संजय राऊत ने यह भी स्पष्ट किया कि हमने बार-बार कहा है कि राहुल गांधी को देश का नेतृत्व करना चाहिए।
‘१६ आने, १०० प्रतिशत सच’
इस बीच जब संजय राऊत से पूछा गया कि क्या देवेंद्र फडणवीस इस दावे को नकार रहे हैं, तो उन्होंने अपनी खास शैली में खबर ली। उन्होंने कहा कि ‘हर पागल कहता है कि मैं पागल नहीं हूं। हर अपराधी कहता है कि मैंने कोई अपराध नहीं किया है। यह मानव स्वभाव है और फडणवीस उस स्वभाव से अलग नहीं हैं। इसलिए उद्धव ठाकरे ने जो कहा वह १६ आने, १०० प्रतिशत सच है।’