मुख्यपृष्ठनए समाचारफडणवीस को लगा है झूठ बोलने का रोग! ...हमने विस्फोट किया तो...

फडणवीस को लगा है झूठ बोलने का रोग! …हमने विस्फोट किया तो उन्हें बंद करनी होगी पार्टी -संजय राऊत का जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
देवेंद्र फडणवीस एक भ्रमित व्यक्तित्व हैं। फडणवीस को तीन साल पहले फौजदार का सिपाही बनाया गया है। एक जूनियर के अधीन काम करने पर जिस तरीके से व्यक्ति हताश हो जाता है, ठीक उसी तरह का अनुभव फडणवीस कर रहे हैं। उन्हें झूठ बोलने का रोग लग गया है। ऐसे में यदि हमने विस्फोट किया तो उन्हें उनकी पार्टी बंद करनी होगी। इस तरह का जोरदार हमला शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने किया है। शुक्रवार सुबह मीडिया ने संजय राऊत से देवेंद्र फडणवीस के एक अखबार को दिए इंटरव्यू के बारे में पूछा। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस को उनकी ही पार्टी ने अपमानित किया, वो भी गद्दार के लिए। ढाई साल पहले उन्होंने शिवसेना के गद्दार को मुख्यमंत्री बनाया था, लेकिन २५ साल की युति के बावजूद शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाने से इनकार कर दिया। संजय राऊत ने कहा कि फडणवीस झूठ बोल रहे हैं और मैं उस समय पूरी चर्चा प्रक्रिया में था। भाजपा किसी भी तरह की चर्चा के लिए तैयार नहीं थी। बार-बार कहा गया कि मुख्यमंत्री पद पर कोई चर्चा नहीं होगी, लेकिन हमने कहा कि जो तय हुआ है उस पर चर्चा होनी चाहिए।
तब फडणवीस को लगा था झटका
एक सवाल का जवाब देते हुए संजय राऊत ने कहा कि फडणवीस हमारी पार्टी को लेकर विस्फोट कैसे कर सकते हैं। अगर उनकी पार्टी की पोल खुल गई तो उन्हें पार्टी बंद करनी पड़ेगी। शरद पवार ने क्या तय किया था और क्या नहीं, यह मेरे जितना कोई नहीं जानता। मैं पूरी चर्चा प्रक्रिया के दौरान शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की ओर से वहां मौजूद था। शुरुआती चर्चा शरद पवार और मेरे बीच थी। फडणवीस को इसमें अपनी नाक नहीं घुसानी चाहिए। उन्हें कुछ नहीं पता। उन्हें नहीं पता था कि हमारी सरकार बन रही है। जब पता चला कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री हो रहे हैं तो उन्हें झटका लगा।
ढाई-तीन साल में महाराष्ट्र को उठाना पड़ा नुकसान
उनका रुख था कि शिवसेना क्या करेगी, उसे आखिर में उनके पैरों पर आना पड़ेगा। पर वैसा नहीं हुआ। राजनीति तो शिवसेना को भी आती है। आपने मुख्यमंत्री पद ठुकराकर अपमान किया, हमने वही मुख्यमंत्री पद ले लिया। आपने हमारे बीच गद्दार पैदा किए और सरकार गिरा दी। शरद पवार या कांग्रेस ने कमिटमेंट किया था कि इस सरकार और मुख्यमंत्री पद को बरकरार रखना है। संजय राऊत ने हमला बोलते हुए कहा कि ढाई-तीन साल से महाराष्ट्र को उनकी वजह से नुकसान उठाना पड़ा है।
मोदी की सभा में पांच हजार भी नहीं थी पब्लिक
संजय राऊत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी ने शिवाजी पार्क में सभा की। उस सभा में पांच हजार भी पब्लिक नहीं थी। उनमें से आधे भाड़े के लोग थे। अगर वे मुंबई आते हैं और हमें शिवसेना, हिंदुत्व सिखाते हैं, तो यह देश के लिए कठिन है।

अन्य समाचार