सामना संवाददाता / मुंबई
कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे अक्सर अपने विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्हें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा झटका दिया है। कृषि विभाग में तबादलों का अधिकार अब कोकाटे से छीनकर फडणवीस ने अपने पास कर लिया है। ऐसे में एक बार फिर से इस सरकार में सीएम फडणवीस की तानाशाही सामने आई है।
फडणवीस पर आरोप लग रहे हैं कि उन्हें अधिनायकवाद अर्थात एकाधिकारशाही पसंद है। मुख्यमंत्री बनने के बाद फडणवीस ने कुछ ठोस न किया हो, लेकिन सत्ता को केंद्रीकृत जरूर कर दिया है। वे अपने मित्रपक्षों पर नियंत्रण रखने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, सीएम कार्यालय की मानें तो कृषि विभाग में तबादलों और अन्य मामलों को लेकर बड़े पैमाने पर शिकायतें फडणवीस के पास पहुंची थीं, जिसके चलते उन्होंने सीधे हस्तक्षेप करते हुए यह निर्णय लिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार ने मुख्यमंत्री फडणवीस की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि कृषि मंत्री से तबादलों का अधिकार छीनकर फडणवीस ने फिर एक बार यह साबित कर दिया है कि उन्हें सरकार में एकाधिकारशाही कायम रखना है।