– कांग्रेस प्रत्याशी ने दायर की है याचिका
सामना संवाददाता / मुंबई
इस वर्ष विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए चुनाव आयोग को कठपुतली की तरह इस्तेमाल किया और क्षमता से कई गुना अधिक सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया। इसे लेकर विपक्ष ने तरह-तरह के आरोप भाजपा पर लगाए। चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली किए जाने का आरोप भाजपा पर विपक्ष की ओर से लगाया गया। इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई और अब हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। मुंबई हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन भेजकर हाजिर होने का आदेश दिया है।
अदालत ने फडणवीस को समन भेजते हुए उन्हें ८ मई को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने का आदेश दिया है। याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि कोर्ट ने इस मामले में अब सीएम देवेंद्र फडणवीस को तलब किया है।
चुनाव आयोग ने नहीं
किया नियमों का पालन!
हाई कोर्ट ने सीएम को भेजा समन
मुंबई हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को हाजिर होने का आदेश दिया है। कांग्रेस के प्रत्याशी प्रफुल्ल गुडधे ने चुनाव में गड़बड़ी को लेकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने चुनाव परिणाम को गलत बताते हुए इसके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसी याचिका पर सुनवाई करते हाई कोर्ट ने सीएम को हाजिर होने को कहा है। याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि चुनाव आयोग द्वारा नियमों का पालन नहीं किया गया। बड़े पैमाने पर चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन कर चुनाव को प्रभावित किया गया है।
सुनवाई में चुनाव आयोग की गड़बड़ियों और सरकार की मंशा को लेकर उठे सवालों के लिए अब अदालत ने फडणवीस को समन भेजते हुए उन्हें ८ मई को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने का आदेश दिया है। याचिकाकर्ता प्रफुल्ल गुडधे के वकील पवन दहत ने बताया कि न्यायमूर्ति प्रवीण पाटील की खंडपीठ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ८ मई को जवाब दाखिल करने के लिए समन जारी किया है। वकील दहत का दावा है कि पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव में कई अनिवार्य प्रावधानों का पालन नहीं किया गया था।