सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में मोदी-शाह के खिलाफ चल रही लहर से भी बड़ी लहर देवेंद्र फडणवीस के पाखंड और झूठेपन के खिलाफ है। देवेंद्र फडणवीस के कारण ही महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। लोग उनका तिरस्कार कर रहे हैं। चार जून को आनेवाले पैâसले में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। इस तरह का हमला शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने किया।
मीडिया से बातचीत में सांसद संजय राऊत ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की खबर ली। केंद्र और राज्य में सत्ता के साथ ही मनपा में सरकार का प्रशासक होते हुए घाटकोपर दुर्घटना का ठीकरा शिवसेना पर फोड़ने की कोशिश करनेवाले फडणवीस की संजय राऊत ने जमकर खबर ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर इकबाल मिर्ची के एक सहयोगी के साथ है। प्रफुल्ल पटेल दाऊद के गुर्गे हैं, इस तरह का आरोप खुद प्रधानमंत्री ने किया था। इसलिए फडणवीस सबसे पहले इस पर बात करें। इसके साथ ही जिन भ्रष्टाचारियों को भाजपा, मोदी जेल में डालने वाले थे, हालांकि, अब मोदी ही उनके साथ मंच पर एक साथ आकर तस्वीरें निकलवा रहे हैं। चाय-नाश्ता और भोजन कर रहे हैं। संजय राऊत ने कहा कि जिस यामिनी जाधव और यशवंत जाधव के भ्रष्टाचार की कुंडली फडणवीस ने रखी थी, उन्हीं के प्रचार में और नामांकन भरने के लिए जा रहे हैं। चक्की पीसिंग, चक्की पीसिंग कहते हुए अजीत पवार को जेल में डालनेवाले थे, लेकिन अब उनके साथ ही ‘किसिंग’ शुरू है।
चार जून के बाद सुपारी की दुकान बंद कर देगी जनता
संजय राऊत ने कहा कि मोदी को मुंबई और महाराष्ट्र में आकर २५-३० सभाएं लेनी पड़ रही हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि आपने बीते दस सालों में कोई भी काम नहीं किया। लोगों को मूर्ख बनाने के लिए वे फिर से आ रहे हैं। खासकर मोदी-शाह को महाराष्ट्र में पैर नहीं रखने देंगे, महाराष्ट्र का स्वाभिमान कहते हुए पक्ष का गठन किया, वो अब महाराष्ट्र के शत्रुओं के साथ मंच पर बैठेंगे। उन पर बखानों के फूल बरसाएंगे। संजय राऊत ने राज ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि वे यह तस्वीर महाराष्ट्र को उसके शरीर और आंखों से देखने दें। इसके साथ ही उनकी एक विशेषता है, जिनसे भी वे सवाल पूछते हैं, उनके साथ ही चले जाते हैं। महाराष्ट्र के खिलाफ साजिश रच रहे मोदी-शाह के मंच पर राज ठाकरे बैठेंगे। संजय राऊत ने यह भी तंज कसा कि ४ जून के बाद जनता उनकी सुपारी की दुकान हमेशा के लिए बंद कर देगी।