मुख्यपृष्ठनए समाचारभायंदर में फागोत्सव व महिला दिवस आज ...खंडेलवाल लक्ष्य फाउंडेशन ने किया...

भायंदर में फागोत्सव व महिला दिवस आज …खंडेलवाल लक्ष्य फाउंडेशन ने किया है आयोजन

सामना संवाददाता / भायंदर
खंडेलवाल लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा फागोत्सव एवं महिला दिवस का आयोजन १६ मार्च को होटल वेज सागर, भायंदर (पश्चिम) में किया गया है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई की मुख्य संस्था खंडेलवाल युवक संघ के अध्यक्ष सांवर मल ताम्बी होंगे। सम्माननीय अतिथि के रूप में पुलिस सहायक निरीक्षक रत्ना खंडेलवाल, पारंपरिक किसान सेठ सतेंदु शुभकरण कानूनगो, सीए आशीष खंडेलवाल इंडस बैंक के जोनल हेड, कृष्ण कुमार खंडेलवाल कस्टम निरीक्षक नावा शिवा भाग लेंगे।
आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। आयोजन में कई महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा और उनके योगदान को सराहा जाएगा।
खंडेलवाल लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा किए जाने वाले कार्य
– क्रिकेट का टूर्नामेंट
– सावन महीने में वन विहार, सामूहिक भोजन का आयोजन
– ३० मई २०२५ को राबड़ी दिवस का आयोजन, जो राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। मुंबई और पूरे महाराष्ट्र में पहली बार इसका आयोजन होने वाला है। इस आयोजन को भव्य रूप से पूरे महाराष्ट्र में किया जाएगा। इसको सफल बनाने के लिए अखिल भारतवर्षीय खंडेलवाल वैश्य महासभा जयपुर का भी विशेष योगदान रहेगा।
– राबड़ी दिवस के अवसर पर राबड़ी के गुणों के बारे में जानकारी दी जाएगी, जैसे कि-
– राबड़ी एक पारंपरिक राजस्थानी व्यंजन है, जो बाजरे के आटे से बनाया जाता है।
– यह एक पौष्टिक और स्वादिष्ट व्यंजन है, जो राजस्थानी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
 राबड़ी दिवस के अवसर पर लोग राबड़ी बनाने की विधि सीखेंगे और इसके गुणों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
– समाज के लिए स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर
– इस आयोजन के आयोजक मंडल में छीतरमल महादेव गुप्ता चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतवर्षीय खंडेलवाल महासभा, सीपी खंडेलवाल, महेश नाटाणीr, रोहित सी. गुप्ता, संरक्षक अखिल भारतवर्षीय खंडेलवाल वैश्य महासभा संरक्षक, विनोद नाटाणी, मोहित सी. गुप्ता, आकाश शाह, पवन कुमार शाह, अवधेश खंडेलवाल, कपिल डंगाएच, मनीष नाटाणी एवं महिला आयोजन समिति में राखी नितिन चौधरी, पूर्णिमा कुलवाल, खुशबू अंकित दुसाद, प्रीति चंद्रप्रकाश बुढवारिया, दीप्ति अवधेश तमौलिया, राधिका सोखिया, कंपनी सेकेट्री प्रिया रावत, सुषमा जगदीश कुलवाल हैं।
इस आयोजन के बाद सामूहिक भोजन व्यवस्था भी आने वाले सभी समाज बंधुओं, समाजसेवकों एवं पत्रकारों के लिए की गई है।

अन्य समाचार