सामना संवाददाता / मुंबई
फतेहपुर शेखावटी प्रगति संघ (मुंबई) द्वारा होली के शुभ अवसर पर महामंत्री नंदू पोद्दार के मार्गदर्शन में हिंदी विद्याभवन, मरीन ड्राइव मुंबई में आयोजित ४५वें “फागोत्सव“ का शुभारंभ सुप्रसिद्ध समाजसेवी व मारवाड़ी सम्मेलन के ट्रस्टी कन्हैयालाल घ. सराफ ने दीप प्रज्वलन कर किया। ढप-धमाल, लोकगीत नृत्य-संगीत का रंगा-रंग कार्यक्रम स्थानीय व प्रवासी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के प्रायोजक प्रताप बोहरा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में किशन धा. पोद्दार, गिरधारीलाल मोदी, विनोद सराफ व दीपक बूबना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कमल एस. पोद्दार, चंद्रप्रकाश सिंघानिया व विनोद सिंघानिया की गरिमामय उपस्थिति रही। लोकनायक उमाशंकर गोइंका की प्रस्तुति विशेष सराहनीय रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेष बियानी, गौरीशंकर झालानी, सज्जन जैन, विनोद चौधरीं व शिवकुमार मिश्र की अहम भूमिका रही।