सामना संवाददाता / मुंबई
विक्रोली के पार्क साइट इलाके की एक झोपड़पट्टी से डीआरआई अधिकारियों की टीम ने छापेमारी कर नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। मौके से कंप्यूटर, प्रिंटिंग मशीन के अलावा ५० रुपए की कुछ नकली करेंसी बरामद की गई है। फिलहाल, डीआरआई की टीम हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ कर रही है।