मुख्यपृष्ठखबरेंयूपी में फर्जी एनकाउंटर और चल रहा है गुंडाराज ... अखिलेश यादव...

यूपी में फर्जी एनकाउंटर और चल रहा है गुंडाराज … अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

सामना संवाददाता / गाजियाबाद
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज है। यहां कोर्ट रूम में वकीलों पर पुलिस की लाठी चल रही हैं। सपा ने ई-रिक्शा को बांटने का काम किया और भाजपा गरीब लोगों की रोजी-रोटी ई-रिक्शा का संचालन बंद करा रही है। उन्होंने कहा कि फर्जी एनकाउंटर को छिपाने के लिए एक और फर्जी एनकाउंटर को अंजाम दिया जा रहा है।
उन्होंने पुलिस को चेताते हुए कहा कि पूर्व डीजीपी की बात को ध्यान से सुनकर उस पर अमल करें कि जब पुलिस वाले फंसेंगे तो बचाने के लिए कोई सामने नहीं आएगा। भाजपा हार के डर से चुनावी तारीख बदलवा रही है। अखिलेश यादव कल गोविंदपुरम स्थित इंपीरियल गार्डन में गाजियाबाद विधानसभा सीट से आईएनडीआईए गठबंधन प्रत्याशी सिंह राज जाटव के पक्ष में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
डबल इंजन में लखनऊ वाला डग्गामार
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वोट कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार है। दिल्ली वाला इंजन गाजियाबाद तक नहीं पहुंचता है। लखनऊ वाला इंजन डग्गामार है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में अब सबसे बड़े भूमाफिया भाजपा के लोग ही हैं। इसकी पुष्टि रजिस्ट्री आफिस में होने वाली रजिस्ट्रियों को जनता के सामने रखा जाए तो दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस के एक बड़े अधिकारी के लिए नियम-कानून बदले जा रहे हैं। दो साल तैनाती का नियम बनाया जा रहा है ताकि लूट और भ्रष्टाचार को मनचाहा बढ़ावा दिया जा सके। कोई इसका विरोध करे तो उसे जेल या झूठे मुकदमों में जेल भेजा जा रहा है। पत्रकारों की कलम को कैद कर लिया गया, जो सवाल करता है या पोल खोलता है उसे जेल भेजा जाता है।

अन्य समाचार