सामना संवाददाता / कल्याण
राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के भरारी पथक क्र. 2 ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दमन निर्मित शराब से तैयार की गई नकली विदेशी शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। यह शराब महाराष्ट्र में अवैध रूप से बेचने के लिए नकली लेबल और ढक्कन लगाकर तैयार की गई थी। इसके अलावा, गोवा निर्मित और केवल गोवा में बिक्री के लिए वैध विदेशी शराब का भी बड़ा स्टॉक पकड़ा गया। इस पूरी कार्रवाई में कुल 18 लाख 81 हजार 480 रुपये मूल्य की शराब और वाहन जब्त किए गए।
राज्य उत्पादन शुल्क आयुक्त डॉ. विजय सुर्यवंशी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना के आधार पर नेवाळी नाका, अंबरनाथ कटाई रोड पर एक वॅगनार कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब पाई गई। वाहन को जब्त कर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।
तीन ठिकानों पर छापेमारी, तीन आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी श्रीकांत टर्ले की सूचना के आधार पर नडगाव-पडघा इलाके में छापा मारा गया, जहां प्रदीप बामणे दमन निर्मित शराब से नकली विदेशी शराब तैयार कर रहा था। यहां से भी भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की गई और प्रदीप बामणे को हिरासत में लिया गया। इसके बाद आनंदवाड़ी, कर्जत में भी छापेमारी की गई, जहां गोवा में बिक्री के लिए निर्मित विदेशी शराब का बड़ा स्टॉक मिला।
तीनों स्थानों से कुल 126 बॉक्स नकली विदेशी शराब जब्त किए गए। इस मामले में श्रीकांत टर्ले, किशोर पाटील और प्रदीप बामणे को गिरफ्तार कर महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई को राज्य उत्पादन शुल्क, भरारी पथक क्र.2 के निरीक्षक दीपक परब, दुय्यम निरीक्षक टी.सी. चव्हाण, आर.वी. सानप, जवान के.एस. वझे, एस.बी. धुमाल, आर.एम. राठोड़ और व्ही.एस. कुंभार की टीम ने अंजाम दिया। मामले की आगे की जांच अधीक्षक प्रविण तांबे के मार्गदर्शन में निरीक्षक दीपक परब कर रहे हैं।