उमेश गुप्ता / वाराणसी
बॉलीवुड के फेमस एक्टर सनी देओल रविवार को अपनी फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने रविवार को काशी पहुंचे। इस दौरान उनके साथ रणदीप हुडा और विनीत सिंह भी मौजूद रहे। तीनों एक्टर्स ने नमो घाट पहुंचकर वहां जिला प्रशासन के ओर से आयोजित नवरात्रि थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखा, जिसे देख वह मंत्रमुग्ध हुए। एक्टर्स ने प्रस्तुतियां दे रहे कलाकारों की काफी तारीफ की। इस दौरान अपने पसंदीदा एक्टर्स को अपने बीच पाकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फैंस एक्टर्स की एक झलक पाने को बेताब नजर आए। इस दौरान गंगा घाट पर काफी भीड़ उमड़ी रही। बता दें कि सनी देओल की फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें रणदीप हुडा विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे।