कभी-कभी सितारे ऐसी हरकत करते हैं कि लोग उन्हें ट्रोल करने पर मजबूर हो जाते हैं। अपने जमाने की मशहूर ‘आशिकी’ गर्ल अनु अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद पैंâस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर करने के बाद भी अनु को काम नहीं मिल रहा है। वायरल वीडियो में अनु एक छोटी सी ड्रेस पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं। वैâप्शन में उन्होंने लिखा, ‘पूरी तरह से जियो! पार्टी करो, मेहनत करो, ध्यान करो, यही मेरा मंत्र है।’ वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘क्या बकवास है। प्लीज अनु अपनी क्लास मेनटेन रखो। हमें तुम ‘आशिकी’ में बहुत अच्छी लगी थीं। उसे बर्बाद मत करो।’ दूसरे ने लिखा, ‘क्लासी बनो। ये क्या घटियापन है?’ एक ने लिखा, ‘ये इतना चीप डांस क्यों कर रही है?’ एक और ने लिखा, ‘ये २०२४ है १९९० नहीं मैडम। तुम कब बड़ी होगी और ये बच्चों की प्रâॉक पहनना कब बंद करोगी?’